ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 66"
अगली सुबह आन्या सबके पास गई, वो अब रीना से दूर रहने लगी थी और गुम सुम सी रहती थी, उसे रीना की सच्चाई पता चल गई थी की ये सब उसके कारण ही हुआ है, वो उसी दिन सुसाइड करने वाली थी तभी रीना ने उसे रोक दिया था और वार्निंग भी दी थी की अगर वो ऐसा करती है तो साकेत और विकास उन दोनो जो उसका एम एम एस बनाया है वो वायरल कर देंगे जिससे उसके परिवार की बदनामी होगी, रीना के द्वारा ही उसे पता चला था की वो साकेत की गर्लफ्रैंड है जिसने उससे आन्या को अकेले छोड़ने को कहा था तो उसने उसका साथ दिया था क्युकी आन्या को साकेत को थप्पड़ मारते उसने भी देखा था जिसका बदला वो भी लेना चाहती थी, उस दिन आन्या बहुत डर गई थी जिसके कारण वो फिर पुरी ट्रिप पर चुप चुप रही, जब ट्रिप ख़त्म कर घर आई तो दूसरे दिन उसके पास आधी रात को चोरी छिपे घर आया और उसे वो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल बोली उसके साथ जबरदस्ती की ।
वो लगभग टूट सी गई थी, पर उसी समय आध्या की शादी फिक्स होने और सभी घरवालों की खुशी के कारण खामोश रही, उसने आध्या की शादी हो जाने के बाद सुसाइड करने की फिर सोची पर विकास ने किआरा को गोली मारकर उसे ब्लैकमेल किया की उसने फिर ऐसी हरकत की तो इस बार किआरा बच गई दोबारा नही बचेगी ।
अब आन्या के पास कोई रास्ता नही था इसलिए जब उसे पता चला की वो प्रेगनेंट है वो जल्दी से ये बच्चा गिराना चाहती थी जिससे उसके परिवार की बदनामी ना हो पर ऐसा ना हो पाया और राहुल ने उससे शादी करली और उसके सुसाइड और अबॉर्शन का ख्याल दिमाग से निकाल दिया और उसके साथ अपनी हैप्पी लाइफ के सपने देखने लगी थी लेकिन जल्द ही उसके इन सपनो को नजर लग गई रीमा की ।
एक दिन राहुल घर से जल्दी निकल गया था बिना अपना लंच बॉक्स लिए तब आन्या उसे बॉक्स देने हॉस्पिटल गई थी, जब वो उसके केबिन मे पहुंची ओर दरवाजा खोला था तब वो अंदर का नजारा देख हैरान हो गई थी, अंदर राहुल ओर रीमा एक दूसरे के गले लगे हुए खड़े थे, पहले तो उसने उनको गलत समझा पर फिर ये सोचा की ये उसकी गलतफहमी भी हो सकती है क्युकी 2 दोस्त एक दूसरे के गले लगे ये नॉर्मल बात है इसलिए उसने इग्नोर किया था ओर दरवाजा नोक कर अंदर गई थी ओर राहुल को खाना खिलाकर ही वापस आई थी, इसी तरह वो कई बार गई ओर उन्हे एक दूसरे के गले लगे देखा पर उसने इग्नोर ही किया, पर जब एक दिन वो फिर राहुल को सरप्राइज देने हॉस्पिटल गई थी तब उसे राहुल उसके केबिन मे नही दिखा था तो वो उसे दूसरी जगह ढूंढ़ने ले लिए केबिन से बाहर जा ही रही थी की तभी उसे केबिन से अटैच्ड वाशरूम से कुछ आवाज आई तो वो वहां गई, वाशरूम का दरवाजा हल्का खुला हुआ था, जब उसने अंदर देखा तो वो शॉक्ड हो गई उसे यकीन ही नही हुआ उसपर जो वो देख रही थी, उसके हाथ मे मौजूद फूलो का बुके हाथ से छुटकर नीचे गिर गया, वाशरूम के अंदर रीमा ओर राहुल एक दूसरे को किस कर रहे थे, हलाकि राहुल का चेहरा नजर नही आ रहा था बस उसकी पीठ ही दिख रही थी पर रीमा का फेस आन्या अच्छे से देख सकती थी, रीमा ने अपनी बंद आँखे खोली ओर एक बार आन्या को देख वापस से आँखे बंद कर किस करने लगी, आन्या ने फ़ौरन अपने मुह पर हाथ रखा जिससे उसकी आवाज ना हो ओर वहा से बाहर भाग आई, वो जल्दी से कार मे बैठी ओर ड्राइवर से कार घर ले जाने को कहा ओर घर आकर जल्दी से अपने रूम मे गई ओर दरवाजा बंद कर रोने लगी, वही रजनी जो किचन मे आन्या के लिए चाट बना रही थी क्युकी उसने जाने से पहले उसे चाट बनाने को कहा था, राहुल ने उसे हेल्थी खाना खाने को कहा था इसलिए वो जो भी मन हो घर बनवा कर खा लेती थी, रजनी ने आन्या को यू भागकर जाते हुए देखा तो वो जल्दी से हाथ धोकर आन्या के रूम के बाहर आई ओर डोर नोक करते हुए बोली
रजनी :- आन्या भाभी आप इतनी जल्दी क्यू आ गई, ओर आप भाग क्यू रही है अगर राहुल भैया को पता चला तो वो बहुत डाटेंगे, इस टाइन आपका भागना आपने बच्चे ओर आपके दोनो के लिए ठीक नही है, ओर बेसे भाभी आपने बताया नही आप इतनी जल्दी क्यू आ गये आप तो भैया को कोई सरप्राइज देने गई थी ना ओर अपने दिल की बात बताने फिर आप इतनी जल्दी क्यू आ गये, भैया मिले नहीं क्या कोई बात नहीं अगली बार बता देना या फिर भैया जब शाम को आऐंगे तब बता देना, भाभी आप कोई जबाब क्यू नही दे रही है, अच्छा ये छोड़िये देखिये आपने चाट बनाने को कहा था मेने बना दी है साथ ही साथ पानी पुरी भी बनाई है, जल्दी आ जाइये बाहर ओर खा लीजिये बेबी को भूख लगी होगी
रजनी बोलती रही लेकिन आन्या ने कोई जबाब नही दिया तो रजनी घबरा गई ओर फिर बोली
रजनी :- भाभी आप कोई जबाब क्यू नहीं दे रही है देखिये मुझे बहुत डर लग रहा है प्लीज कुछ तो कहिये अगर आप बाहर नहीं आई तो मै अभी भैया को बुलाऊंगी फिर आपको उन्हे जबाब देना ही पड़ेगा, मै अभी भैया को कॉल करती हु
रजनी राहुल को कॉल करने जाने ही वाली थी की तभी आन्या ने दरवाजा खोल दिया ओर राजनी के गले लग रो पड़ी, रजनी ने उसे संभाला ओर बोली
रजनी :- क्या हुआ भाभी आप रो क्यू रही है कुछ हुआ है क्या, प्लीज कुछ तो बताइये मुझे बहुत डर लग रहा है, भैया तो ठीक है ना
आन्या :- सब ठीक है रजनी तुम्हारे भैया भी
रजनी :- तो फिर क्या हुआ भाभी कुछ तो बताइये
आन्या :- व... वो....
आन्या आगे कुछ बोलती उससे पहले ही उन्हे डोरबेल की आवाज सुनाई दी तो आन्या बोली
आन्या :- रजनी तुम लहले दरवाजा खोलो ओर देखो कौन है हम फिर बात करते है, मै अभी आती हु मुँह धोकर
रजनी ने हां मे सर हिलाया फिर वो दरवाजा खोलने चली गई तो आन्या ने वाशरूम मे जाकर चेहरा धोया फिर बाहर आई तो हॉल मे बैठे इंसान को देख वो शॉक्ड हो गई
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट के
Raziya bano
02-Feb-2023 06:02 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
17-Dec-2022 09:24 PM
बेहतरीन
Reply